Stock Market Today : अमेरिका में मंदी की आहट से और कितना गिरेगा Sensex, Nifty?

Stock Market Today 6 August: भारतीय शेयर बाजार में सोमवार को बड़ी गिरावट हुई। सेंसेक्स 2,222 अंक या 2.74 प्रतिशत गिरकर 78,759 और निफ्टी 662 अंक या 2.68 प्रतिशत गिरकर 24,055 अंक पर बंद हुआ। भारतीय बाजार में गिरावट की वजह अमेरिका में मंदी की आशंका और जापान में येन कैरी ट्रेड की संभावना (दुनियाभर में लगा जापानियों का पैसा दोबारा उनके देश में निवेश होना) होना है।

  • कब तक गिरेंगे भारतीय शेयर बाजार?
  • Retail Investors के हाथ में बाजार की चाबी
  • कहां तक गिरागा Sensex, Nifty?

भारत के साथ अमेरिका में भी बड़ी गिरावट हो रही है। ऐसे में निवेशकों के मन में सवाल आ रहा है कि आखिर यह गिरावट अब तक होगी।

Stock Market Today: कब तक गिरेंगे भारतीय शेयर बाजार?

भारतीय शेयर बाजार में तीन बड़े फैक्टर हैं। पहला रिटेल निवेशकों (Retail Investors), घरेलू संस्थागत निवेशक (DIIs) और विदेशी संस्थागत निवेशक (FIIs)।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के डेटा के आधार पर देखा जाए तो अप्रैलू -जून तिमाही में म्यूचुअल फंड ने 1.1 लाख करोड़ रुपये, इंश्योरेंस और बैंकों ने क्रमश: 5,035 करोड़ रुपये और 628 करोड़ रुपये और रिटेल निवेशकों ने 39,278 करोड़ रुपये का निवेश इक्विटी किया है। वहीं, विदेशी निवेशकों ने 8,495 करोड़ रुपये बाजार से निकाले हैं। इस तिमाही में बाजार ने सकारात्मक रिटर्न दिया और नया रिकॉर्ड हाई भी बनाया है।

Retail Investors के हाथ में बाजार की चाबी

यह डेटा दिखाता है कि बाजार में मौजूदा समय में घरेलू निवेशकों का जमकर बोलबाला है। यानी जब तक घरेलू निवेशकों का पैसा बाजार में आता रहेगा, तब तक बाजार में तेजी जारी रहेगा। एफआईआई की बिकवाली से बाजार पर कोई असर नहीं होगा। हालांकि, खराब ग्लोबल संकेतों का बाजार पर इस हफ्ते असर दिखाई दे सकता है, जैसे ही इनमें सुधार होता है घरेलू निवेशकों के कारण बाजार में तेज रिकवरी देखने को मिल सकती है।

Stock Market Today: कहां तक गिरागा Sensex, Nifty?

How much Nifty, Sensex will fall today बाजार में आखिरी बार बड़ी गिरावट 4 जून को हुई थी। उस दिन भारतीय शेयर बाजार 5 प्रतिशत से ज्यादा लुढ़क गए थे। निफ्टी 21,281 और सेंसेक्स ने 70,234 का न्यूनतम स्तर छुआ था। खराब से खराब स्थिति में बाजार के इन लेवलों की नीचे फिसलने की संभावाना काफी कम लगती है। ऐसे में निवेशकों को इन स्तरों पर निगाह रखनी चाहिए, किसी भी स्थिति में ये लेवल मिलने पर खरीदारी करनी चाहिए।

इसकी वजह यह है कि इन स्तरों को छूने के बाद बाजार ने नया रिकॉर्ड हाई बनाया था। ऐसे में एक बार फिर ये स्तर आते हैं तो बाजार में निवेशकों के लिए यह खरीदारी के लिए अच्छा मौका हो सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *