Paytm में पैसे लगाने का सही वक्त आ गया? निवेश से पहले समझें यह गणित

Paytm- Zomato Deal: पेटीएम की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि यह डील का उद्देश्य कोर बिजनेस पेमेंट और फाइनेंसियल सर्विसेज पर अधिक फोकस करना है।

Paytm की परेंट कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशंस की ओर से जोमैटो (Zomato) को अपना टिकट बिजनेस बेच दिया गया है। जोमैटो को पेटीएम के बीच यह सौदा 2,048 करोड़ रुपये में हुआ है। ऐसे में सवाल उठाता है कि इससे निवेशकों को क्या फायदा होगा?

Paytm- Zomato: निवेशकों के लिए यह सौदा क्यों है महत्वपूर्ण

पेटीएम इस समय संकट के दौर से गुजर रही है। पेटीएम पेमेंट बैंक पर आरबीआई से रोक के बाद कंपनी को नई पूंजी जुटाने के लिए काफी संघर्ष करना पड़ रहा है। ऐसे में जोमैटो से 2,048 करोड़ रुपये मिलना कंपनी के लिए काफी सकारात्मक है।

Paytm कोर पेमेंट बिजनेस पर करेगी फोकस

पेटीएम की ओर से जारी प्रेस रिलीज में कहा गया है कि यह डील का उद्देश्य कोर बिजनेस पेमेंट और फाइनेंसियल सर्विसेज पर अधिक फोकस करना है। यानी कंपनी आने वाले समय में पेमेंट और फाइनेंस बिजनेस को ही अधिक महत्व देनी वाली है। जोमैटो से हुई यह डील कैश में है। यानी कंपनी को सारा पैसा कैश मिलेगा।

Paytm का एंटरटेनमेंट टिकट बिजनेस

पेटीएम के एंटरटेनमेंट टिकट बिजनेस में मूवी, स्पोर्ट्स और ईवेंट टिकट बिजनेस आता है। कंपनी ने 2017और 2018 में 268 करोड़ रुपये में इंसाइडर और टिकनन्यू को खरीदकर इस बिजनेस की शुरुआत की थी। वित्त वर्ष 24 में इस बिजनेस से कंपनी को 297 करोड़ रुपये की आय हुई थी। वहीं, एडजस्टिड एबिटा (Adjusted EBITDA) 29 करोड़ रुपये रहा था।

Zomato के निवेशकों के लिए क्या है खास

Zomato एक मुनाफा वाला स्टार्टअप है। कंपनी ने फूड डिलीवरी बिजनेस में तो सफलता हासिल की ही है। साथ ही कुछ वर्षों पहले अधिग्रहण की गई क्विक कॉमर्स कंपनी BlinkIt को भी मुनाफे की तरफ ले जा रही है। ऐसे में निवेशकों को देखना होगी कि पेटीएम से टिकट बिजनेस खरीदने के बाद कैसे जोमैटो का मैनेजमेंट इसे नया रंग रूप देता है। यह समय ही बताएगा।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *