BSNL 4G लॉन्च से पहले शेयर बाजार में दौड लगा रहा यह स्टॉक, दिया 139 प्रतिशत का रिटर्न

BSNL 4G launch के चलते एमटीएनएल के शेयर ने बीते एक वर्ष में 139.92 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस साल की शुरुआत से शेयर 81 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है।

BSNL 4G: सरकारी क्षेत्र की कंपनी बीएसएनएल पूरे देश में अक्टूबर में 4G नेटवर्क लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इससे पहले ही बीएसएनएल से जुड़ी शेयरों में तुफानी उछाल देखने को मिल रहा है। बीएसएनएल की सहयोगी कंपनी एमटीएनएल (MTNL) ने बीते एक वर्ष में तूफानी 100 प्रतिशत से ज्यादा का रिटर्न दिया है।

BSNL 4G के चलते 140 प्रतिशत भागा MTNL

बीएसएनएल 4जी लॉन्च के चलते एमटीएनएल के शेयर ने बीते एक वर्ष में 139.92 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। इस साल की शुरुआत से शेयर 81 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है। बीते छह महीने में शेयर ने 42 प्रतिशत की छलांग लगाई है। एमटीएनएल का शेयर 30 अगस्त को 60.10 रुपये पर एनएसई पर बंद हुआ था।

BSNL 4G लॉन्च की तैयारी

सरकारी कंपनी बीएसएनएल पूरे देशभर में दिवाली से पहले अक्टूबर में 4जी सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार अगस्त की शुरुआत में कंपनी 15,000 से ज्यादा 4जी टावर पूरे शहर में लगा चुकी है। वहीं, कंपनी का लक्ष्य 55,000 से ज्यादा 4जी टावर अक्टूबर तक लगाना है। इसके अलावा कंपनी ने मई 2025 तक एक लाख से ज्याजा 4जी टावर लगाने का लक्ष्य रखा है।

BSNL 4G की मांग

निजी टेलीकॉम कंपनियों की ओर से दरों के बढ़ाने जाने के बाद देश में बीएसएनएल एक मात्र ऐसी कंपनी थी, जिसने अपनी दरों को जस के तस बनाए रखा है। इसके कारण लोगों बढ़ी संख्या में बीएसएनएल 4G की तरफ जा रहे हैं।

JIO, VI और Airtel से अलग होगा BSNL 4G

देसी कंपनी बीएसएनएल 4जी अन्य कंपनियों जैसे जियो, वीआई और एयरटेल के 4जी से काफी अलग होने वाली है। कंपनी की ओर से 4जी सेवाओं के स्वदेशी नेटवर्क का इस्तेमाल किया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से भारत में ही बना है।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *