BSNL 4G का नेटवर्क आपके घर के पास कितना मजबूत, ऐसे चुटकियों में करें चेक

BSNL 4G signal strength check: आज के समय में ओपनसिग्नल (OpenSignal) जैसे कई ऐप आ गए हैं, जिनकी मदद से आप चेक कर सकते हैं कि आपके घर के पास कौन-सा नेटवर्क मजबूत है।

BSNL 4G का लोग काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। कंपनी ने कई शहरों में ट्रायल आधार पर सेवा शुरु कर दी है। ऐसे में बड़ी संख्या में लोगों के मन में सवाल आ रहा है कि वह कैसे जांचे कि उनके घरे के पास बीएसएनएल 4जी का नेटवर्क मजबूत (BSNL 4G Coverage) है या नहीं आइए जानते हैं।

आज के समय में ओपनसिग्नल (OpenSignal) जैसे कई ऐप आ गए हैं, जिनकी मदद से आप चेक कर सकते हैं कि आपके घर के पास कौन-सा नेटवर्क मजबूत है।

BSNL 4G के नेटवर्क की मजबूती कैसे जानें (BSNL signal strength check)

अपने घर के पास बीएसएनएल 4जी नेटवर्क की मजबूत चेक करने के लिए सबसे पहले आपको एप्पल स्टोर (Apple Store) या गूगल प्ले स्टोर (Google Paly Store) से ओपनसिग्नल (Opensignal) ऐप डाउनलोड करना है।

  • ओपनसिग्नल ऐप को खोलें।
  • नीचे दी गई पट्टी में चार विकल्पों में से तीसरे पर मौजूद लोकेशन को सिलेक्ट करें।
  • फिर एक नया पेज खुल जाएगा। यहां आपको BSNL सिलेक्ट करना है। इसके बगल में ही दिए गए नेटवर्क ऑप्शन में 4G सिलेक्ट करें।
  • यहां आप औसत डाउनलोड और अपलोड स्पीड के साथ लेटेन्सी भी दिखेगी जिसकी मदद से आपक आप जान सकते हैं कि आप जान सकते हैं कि आपका एरिया में नटवर्क कितना मजबूत है।

अक्टूबर में लॉन्च होगा BSNL 4G

BSNL 4G इस साल अक्टूबर में दिवाली से पहले लॉन्च हो सकता है। कंपनी 55,000 साइट्स लगाने का अक्टूबर तक लक्ष्य रखा है। कंपनी मई 2025 तक 1,00,000 से अधिक 4G टावर लगाने का लक्ष्य रखा है। अगर ऐसा होता है तो कंपनी एक मजबूत 4G नेटवर्क खड़ा कर सकती है।

BSNL ने नहीं बढ़ाई कीमतें

जियो, एयरटेल और वीआई जैसी निजी टेलीकॉम कंपनियों की ओर से जुलाई की शुरुआत में कीमतों में इजाफा कर दिया गया था। वहीं, सरकारी कंपनी बीएसएनएल की ओर से इस कीमतों को ज्यो-त्यो रखा गया था। इसके कारण बड़ी संख्या में ग्राहक बीएसएनएल की ओर आकर्षित हो रहे हैं।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *