Home Loan और Car Loan वालों के लिए जरूरी खबर, RBI ने लिया फैसला

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने होम लोन और कार लोन को लेकर कहा कि बैंकों इन दोनों कैटेगरी टॉप अप लोन बांटने को लेकर निगरानी तंत्र बनाना चहिए।

RBI MPC Meeting effect on Home Loan and Car Loan: आरबीआई की ओर से गुरुवार को मौद्रिक नीति कमेटी के फैसलों का ऐलान किया गया है। इस बैठक में केंद्रीय बैंक में रेपो रेट को 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा। साथ ही आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने होम लोन और कार लोन को लेकर कहा कि बैंकों इन दोनों कैटेगरी टॉप अप लोन बांटने को लेकर निगरानी तंत्र बनाना चहिए।

Home Loan और Car Loan में बैंक कर रहे थे गड़बड़ी

गवर्नर ने आगे कहा कि टॉप अप लोन बांटने में लेकर कई फाइनेंस और बैंकों की ओर से नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में इस तरह के टॉप अप दिए गए लोन का इस्तेमाल सट्टेबाजी जैसी गतिविधियों के लिए हो सकता है।

Home Loan और Car Loan पर निगरानी से क्या होगा फायदा?

उन्होंने आगे कहा कि यह समस्या सभी बैंकों और एनबीएफसी कंपनियों के साथ नहीं है, लेकिन कुछ कंपनियां नियमों का पालन नहीं कर रही हैं। इस कारण निगरानी तंत्र को लागू करना होगा। इस निगरानी तंत्र के जरिए बैंक टॉप लोन से लेकर उसके खर्चों करने के तरीकों को पर निगाह रखी जाएगी। ऐसा करके बैंकिग सिस्टम में स्थिरता को बनाए रखा जा सकता है।

Home Loan और Car Loan में क्या होता है टॉप अप लोन?

किसी व्यक्ति द्वारा होम लोन और कार लोन लेने के बाद उस पर और अतिरिक्त लोन लिया जाता है तो उसे टॉप लोन कहते हैं। आइए उदाहरण से समझते हैं।

उदाहरण: राम नाम का एक व्यक्ति जिसने 30 लाख रुपये का होम लोन लिया है। इसके बाद वह अपने घर पर बैंक से और 5 लाख रुपये का लोन लेता है तो इसे टॉप अप लोन कहा जाता है।

आरबीआई की ओर से चेक क्लीरेंस के नियम में को भी आसान बनाया गया है। अब दो दिन की जगह कुछ घंटों में ही आपका चेक क्लीयर हो जाएगा। साथ ही यूपीआई से टैक्स भुगतान की सीमा को एक लाख रुपये से बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गई है।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *