iPhone 16 Launch Date: Apple ने कर दिया ऐलान, 9 सिंतबर को भारत में दस्तक देगी iPhone 16 सीरीज

Apple ने भारत और ग्लोबल मार्केट के लिए iPhone 16 सीरीज के लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। Apple अगले महीने के दूसरे सप्ताह में iPhone 16 सीरीज को लॉन्च करेगा। Apple का यह लॉन्च इवेंट कैलिफोर्निया के Apple Park में होगा। इसमें आईफोन्स के साथ दूसरे कई प्रोडक्ट को भी कंपनी लॉन्च करेगी।

Apple iPhone 16 Series Launch Date confirms: Apple की अपकमिंग iPhone 16 Series का अगर आप भी इंतजार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। Apple ने नए आईफोन सीरीज की लॉन्च डेट का ऐलान कर दिया है। iPhone 16 सीरीज को 9 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा। Apple ने iPhone 16 सीरीज के लॉन्च इवेंट को It’s Glowtime Event टैग लाइन दी है। एप्पल इस लॉन्च इवेंट में Apple Watch और Air Pods को भी लॉन्च करेगा।

आपको बता दें कि 9 सिंतबर को ही iPhone 16 सीरीज ग्लोबल मार्केट में दस्तक देने के साथ ही भारतीय बाजार में भी लॉन्च होगी। इससे पहले सामने आई कुछ रिपोर्ट में यह पता चला था कि कंपनी 10 सितंबर को नए आईफोन सीरीज लॉन्च कर सकती है। iPhone 16 Series Event को कंपनी Steve Jobs Theater में आयोजित करेगी।

Apple Launch Event यहां देखें लाइव इवेंट

बता दें कि लॉन्च इवेंट 9 सिंतबर को भारतीय समयानुसार 10.30 मिनट पर होगा। Apple के ऑफिशियल Youtube चैनल पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी जहां से आप इसे लाइव देख सकते हैं। इवेंट का लाइव टेलिकास्ट Apple TV पर भी होगा। कंपनी ने इस इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट देना भी शुरू कर दिया है।

iPhone 16 सीरीज के साथ लॉन्च होंगे ये प्रोडक्ट

Apple इस इवेंट में iPhone 16 सीरीज में चार स्मार्टफोन्स को लॉन्च करेगा जिसमें iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro, iPhone 16 Pro Max शामिल होंगे। इसके अलावा कंपनी Watch Series 10, Watch Ultra 3, Watch SE 3, AirPods Max 2 और AirPods 4 को भी बाजार में पेश करेगी।

iPhone 16 सीरीज की कीमत

iPhone 16 Series के सभी स्मार्टफोन्स की कीमत का ऐलान तो लॉन्च इवेंट में ही होगा लेकिन, लीक्स में अपकमिंग आईफोन्स की कीमतों का खुलासा हो चुका है। सीरीज के बेस मॉडल iPhone 16 को कंपनी 799 डॉलर करीब 67,100 रुपये में लॉन्च कर सकती है। iPhone 16 Plus को बाजार में 899 डॉलर यानी करीब 75,500 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। iPhone 16 Pro की कीमत 1,099 डॉलर यानी करीब 92,300 रुपये हो सकती है। सीरीज के टॉप वेरिएंट iPhone 16 Pro Max को एप्पल 1,199 डॉलर यानी करीब 1,00,700 रुपये में लॉन्च कर सकता है। लीक्स की मानें तो इस बार कंपनी पिछले वेरिएंट की तुलना में नई सीरीज को 10 हजार रुपये ज्यादा महंगे प्राइस के साथ लॉन्च कर सकती है।

यह भी पढ़ें- BSNL यूजर्स की मौज, इस महीने से फोन में मिलेगी 4G सर्विस, कंपनी ने लगा दिए 25 हजार टावरhttps://moneytechonline.com/bnsl-4g-service-to-be-launched-in-this-month-company-installed-more-than-25-thousands/

iPhone 16 में होगा कैप्चर बटन

Apple इस बार नए आईफोन सीरज को कुछ बड़े अपडेट के साथ पेश कर सकती है। बताया जा रहा है कि इस बार यूजर्स को आईफोन 16 सीरीज में एक नया कैप्चर बटन मिल सकता है। फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी लवर्स के लिए यह एक बड़ा अपडेट होगा। इस कैप्चर बटन के जरिए यूजर्स क्विक रिस्पांस के साथ फोटो और वीडियो कैप्चर कर पाएंगे। कैप्चर बटन को राइट साइट के बॉटम में दिया जा सकता है। इतना ही नहीं इस बार Apple आईफोन के कैमरा मॉड्यूल में भी बदलाव कर सकता है। ग्राहकों को नई सीरीज में पुराने सीरीज के तुलना में डिफरेंट डिजाइन दिया जा सकता है।

इस DSLR जैसे बटन से आईफोन यूजर्स स्टॉक ऐप में जूम इन और आउट कर सकेंगे। iPhone 16 सीरीज में कंपनी इस बार भी Apple Intelligence फीचर्स भी दे सकती है। पिछले वर्ष लॉन्च की गई आईफोन 15 सीरीज के iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max में Apple Intelligence फीचर्स थे। पिछली सीरीज ही तरह इस बार भी एप्पल iPhone 16 सीरीज के सभी मॉडल्स को 48 मेगापिक्सल कैमरे के साथ पेश कर सकता है। हालांकि इस बार फ्रंट में मिलने वाले सेल्फी कैमरे में बदलाव किया जा सकता है। सीरीज के सभी मॉडल्स में इस बार भी टाइटेनियम बॉडी और चार्जिंग के लिए टाइप सी पोर्ट मिलेगा। आपको बता दें कि Apple इस बार नई सीरीज को AI फीचर्स के साथ पेश कर सकता है।

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *