NEWS |
Jio ने दीवाली से पहले दिया गिफ्ट, ग्राहकों को फ्री मिलेगा 3599 रुपये वाला प्लान
Jio Diwali Offer 2024: रिलायंस जियो देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी है। जियो के पास देशभर में 49 करोड़ से ज्यादा यूजर्स मौजूद हैं। रिलायंस जियो (Reliance Jio) अपने ग्राहकों की सहूलियत के लिए समय समय पर शानदार ऑफर्स और सस्ते रिचार्ज प्लान्स लाती रहती है। हाल ही में जियो ने अपनी सालाना AGM मीटिंग के दौरान ग्राहकों के लिए कई बड़े ऐलान किए हैं। अब कंपनी दीवाली से पहले अपने करोड़ों ग्राहकों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आई है।
मुकेश अंबानी के मालिकाना हक वाली जियो ने दीवाली से पहले ग्राहकों के लिए बड़ा ऐलान कर दिया है। जियो के नए ऑफर्स ने 49 करोड़ यूजर्स की परेशानी को दूर कर दिया है। दरअसल कंपनी अपने ग्राहकों के लिए Jio Air Fiber फ्रीडम ऑफर लेकर आई है। यह कंपनी का कोई नया ऑफर नहीं है कंपनी ने अब इस ऑफर की डेट को आगे बढ़ा दिया है।
Jio दीवाली से पहले लाया धमाकेदार ऑफर
अगर आप कम दाम में लंबी वैलिडीटी और साथ में हाई स्पीड इंटरनेट डेटा का लाभ लेना चाहते हैं तो जियो का Jio AirFiber फ्रीडम ऑफर आपके लिए शानदार साबित होने वाला है। आपके पास इस समय नया ब्रॉडबैंड कनेक्शन लेने का सबसे बढ़िया मौका है। कंपनी Jio AirFiber का नया कनेक्शन लेने वाले यूजर्स को फ्रीडम ऑफर में 3599 रुपये का मोबाइल प्रीपेड प्लान बिल्कुल फ्री में दे रहा है। कंपनी ने अपने यूजर्स को इस बात की जानकारी भी दे दी है।
रिलायंस जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक अगर आप JioAir Fiber का कनेक्शन लेते हैं तो आपको 3599 रुपये का प्रीपेड मोबाइल प्लान बिल्कुल फ्री में मिल जाएगा। इसके दो सबसे बड़े फायदे यह होंगे कि आपको एक कनेक्शन लेने के साथ ही दो रिचार्ज प्लान्स मिल जाएंगे। कंपनी इस ऑफर में यूजर्स को बुकिंग अमाउंट के साथ फ्री डेटा पैक भी ऑफर कर रही है। आइए आपको रिलायंस जियो के 3599 रुपये वाले प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स में मिलने वाले ऑफर्स के बारे में बताते हैं।
Jio AirFiber का फ्री इंस्टालेशन
आपको बता दें कि रिलायंस जियो अपने यूजर्स को दमदार ऑफर के साथ एयरफाइबर का कनेक्शन दे रही है। कंपनी ग्राहकों के लिए 2121 रुपये का एक शानदार प्लान लेकर आई है। यह रिचार्ज प्लान ग्राहकों को 30 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ ऑफर किया जा रहा है जिसकी वैलिडिटी 3 महीने के लिए होगी। बता दें कि जियो एयर फाइबर कनेक्शन के लिए ग्राहकों से 1 हजार रुपये का इंस्टालेशन चार्ज लेती है लेकिन अभी कंपनी पूरी तरह से फ्री कनेक्शन प्रवाइड करा रही है जिसका मतलब आपको कोई भी इंस्टालेशन चार्ज नहीं देना पड़ेगा।
यह भी पढ़ें- BSNL ने अपने ग्राहकों को दिया सरप्राइज, चुपके से बढ़ा दी इन 4G प्लान्स की डेटा स्पीड
Jio का 3599 रुपये वाला प्लान
आपको बता दें कि रिलायंस जियो के पास अपने ग्राहकों के लिए कई शानदार रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। जियो की लिस्ट में सस्ते से लेकर महंगे और शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म वाले कई सारे प्लान्स हैं। जियो का 3599 रुपये वाला प्रीपेड प्लान एनुअल प्लान का हिस्सा है। अगर आप जियो एयर फाइबर का कनेक्शन लेते हैं तो आपको यह एनुअल प्लान फ्री मिलेगा। इस प्लान में आपको पूरे 365 दिन की लंबी वैलिडिटी मिलती है। आप पूरे साल बिना किसी टेंशन के किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड कॉलिंग कर सकते हैं।
Jio के प्लान में मिलेगा ढेर सारा फ्री डेटा
जियो अपने ग्राहकों को 3599 रुपये वाले प्लान में 912.5GB डेटा ऑफर करता है। आप हर दिन 2.5GB हाई स्पीड इंटरनेट डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। यह ऑफर उन यूजर्स के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद होने वाला है जिन्हें अधिक इंटरनेट डेटा की जरूरत पड़ती है। प्लान के साथ में आपको डेली 100 फ्री एसएमएस भी मिलते हैं। जियो अपने यूजर्स को प्लान में कुछ एडिशनल बेनिफिट्स भी देता है। इसमें आपको जियो सिनेमा, जियो टीवी और जियो क्लाउड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।