NEWS |
BSNL ने अपने ग्राहकों को दिया सरप्राइज, चुपके से बढ़ा दी इन 4G प्लान्स की डेटा स्पीड
बीएसएनएल (BSNL 4G) टेलिकॉम सेक्टर में इन दिनों जमकर सुर्खियों का हिस्सा बनी हुई है। जब से जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) ने अपने रिचार्ज प्लान्स महंगे किए हैं तब से बीएसएनएल लगातार सस्ते और किफायती रिचार्ज प्लान्स ऑफर कर रहा है। बीएसएनएल (BSNL) ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में तो कोई बढ़ोतरी नहीं की है लेकिन, कंपनी ने ग्राहकों की सहूलियत के लिए पोर्टफोलियो को जरूर अपग्रेड किया है।
BSNL का बड़ा धमाका
अगर आप BSNL का सिम इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। BSNL (BSNL 4G) ने अपने ग्राहकों को बड़ा सरप्राइज दिया है। दरअसल बीएसएनएल ने चुपचाप अपने कुछ प्लान्स में इंटरनेट डेटा की स्पीड को बढ़ा दिया है। मतलब अब बीएसएनएल अपने प्लान में यूजर्स को इंटरनेट ब्राउजिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान अधिक तेज रफ्तार में डेटा उपबल्ध कराने वाला है।
BSNL यूजर्स की हुई मौज
BSNL 4G की तरफ से एंट्री लेवल ब्रॉडबैंड प्लान्स को अपग्रेड किया गया है। कंपनी ने अपने एंट्री लेवल ब्रॉडबैंड प्लांस की स्पीड को बढ़ा दिया है। बीएसएनएल अपने एंट्री लेवल ब्रॉडबैंड प्लान में पहले काफी स्लो स्पीड दे रही है थी जिससे यूजर्स को ब्राउजिंग या फिर वीडियो स्ट्रीमिंग में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन, अब यूजर्स की परेशानी दूर हो गई है।
यह भी पढ़ें- BSNL के प्लान से Jio-Airtel में हड़कंप, सरकारी कंपनी ने निजी कंपनियों का बिगाड़ा खेल
BSNL 4G के इन प्लान्स की बढ़ी स्पीड
BSNL ने ब्रॉडबैंड के जिस प्लान के स्पीड में इजाफा किया है वह 249 रुपये, 299 रुपये और 329 रुपये की कीमत में आते हैं। अगर आप कम दाम में तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी चाहते हैं तो आपके लिए ये प्लान्स काफी फायदेमंद रहने वाले हैं। आइए कंपनी के इन तीनों रिचार्ज प्लान्स में हुए बदलाव के बारे में जानकारी हासिल करते हैं।
आपको बात दें कि BSNL पहले ग्राहकों को 249 रुपये के प्लान में सिर्फ 10Mbps की स्पीड उपलब्ध कराता था लेकिन अब कंपनी ने इसकी स्पीड को बढ़ाकर 25Mbps कर दी है। इसी तरह 299 रुपये वाले ब्रॉडबैंड प्लान में भी ग्राहकों को 10 Mbps की स्पीड मिलती थी लेकिन अब इसमें भी ग्राहकों को 25Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलने वाली है। अगर बात की जाए कंपनी के 329 रुपये वाले प्लान की तो इसमें भी पहले ग्राहकों को 20Mbps की स्पीड मिलती थी लेकिन अब अपग्रेड के बाद आपको इसमें 25Mbps की स्पीड मिलने वाली है।
आपको बता दें कि जब से जियो, एयरटेल और वीआई ने अपने रिचार्ज प्लान्स के प्राइस हाइक किए हैं, तब से यूजर्स लगातार सस्ते और किफायती प्लान्स की तलाश कर रहे हैं। बीएसएनएल भी यूजर्स को लुभाने के लिए सस्ते दाम वाले प्लान्स ला रही है। कंपनी ने अपनी लिस्ट में 100 रुपये से कम वाले कई सारे प्लान्स भी ऐड किए हैं। BSNL ने अपनी लिस्ट में 395 दिन वैलिडिटी वाला प्लान भी ऐड किया है। इसमें यूजर्स को कई सारे फायदे मिलते हैं।
BSNL का 395 दिन वाला प्लान
अगर आप बार बार रिचार्ज के झंझट से फ्री होना चाहते हैंं तो आप BSNL का 395 दिन वाला रिचार्ज प्लान ले सकते हैं। इसके लिए आपको करीब 3000 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। एक बार में यह रिचार्ज प्लान आपको थोड़ा महंगा लग सकता है लेकिन इसके फायदे जानने के बाद आपको यह सस्ता लगने वाला है। इस प्लान के साथ आप 395 दिन तक किसी भी नेटवर्क में अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग कर सकते हैं। प्लान में आपको ढेर सारा इंटरनेट डेटा भी मिलता है। आप हर दिन 3GB तक हाई स्पीड डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान के साथ कंपनी ग्राहकों को डेली 100 फ्री एसएमएस भी ऑफर करती है। अगर आपको यह प्लान महंगा लगता है तो आप कंपनी के दूसरे प्लान की तरफ जा सकते हैं।